jobstruggler.in

LT Grade Assistant Teacher Science Syllabus

LT Grade Exam Science (Physics & Chemistry) Syllabus

पाठ्यक्रम : विषय – विज्ञान

(अ) भौतिकी

सामान्य भौतिकी (यांत्रिकी)

इकाइयाँ और विमा, सदिश एवं अदिश राशियाँ, गुणनफल (स्केलर और वैक्टर प्रोडक्ट्स), प्रवणता, डाइवरजैन्स और कर्ल, गौस, स्टोक प्रमेय और प्रयोग गति, बल एवं त्वरण, गति के समीकरण, गतिज एवं स्थितिज ऊर्जा, रेखीय एवं कोणीय संवेग । ऊर्जा एवं संवेग संरक्षण, संरक्षी और असंरक्षी बल, घूर्णन गति, अपकेन्द्री तथा अभिकेन्द्री बल, गुरुत्वीय बल, केन्द्रीय बल, कैपलर के ग्रहीय गति के नियम, भूस्थिर उपग्रह, गुरुत्वीय त्वरण, पलायन वेग, सरल तथा यौगिक लोलक, जड़त्व आघूर्ण, समान्तर एवं लम्बवत अक्षीय प्रमेय, गोला, रिंग चक्रिका व बेलन के जड़त्व आघूर्ण, कोणीय संवेग व बल आघूर्ण। धारा रेखीय एवं विक्षोभ प्रवाह, कान्तिक वेग, स्टोक एवं पायजली के सूत्र, बरनौली प्रमेय और उपयोग । पृष्ठ तनाव, द्रवों के वक्रतलों के अन्दर अतिरिक्त दाब, पृष्ठ ऊर्जा, केशिका में द्रव का प्रवाह । प्रत्यास्थताः प्रत्यास्थता गुणांक, उनमें आपसी संबंध, बेन्डिंग मोमेंट, कैन्टी लीवर सापेक्षता का सिद्वान्त, लम्बाई, समय तथा द्रव्यमान में परिवर्तन, द्रव्यमान ऊर्जा तुल्यता ।

उष्मा –

उष्मा एवं ताप की संकल्पना, विभिन्न ताप मापन पैमाने, परमताप, ठोस, गैस और द्रवों के उष्मीय प्रसार, सुचालक और कुचालक, उष्मा का विकिरण, कृष्णिका विकिरण, रेलेजीन्स तथा वीन्स का नियम, प्लांक विकिरण फार्मूला, न्यूटन का शीतलन नियम, स्टीफन नियम, आन्तरिक ऊर्जा, समतापी और रूदोष्म परिवर्तन, उष्मा गतिकी का प्रथम व द्वितीय नियम, कार्नो इंजन, एन्ट्रापी, मैक्सवेल के उष्मा गतिकी संबंध, जूल थामसन प्रभाव, क्लासियस – क्लेपिरान समीकरण ।

तरंग एवं दोलन

सरल आवर्त गति, प्रगामी अप्रगामी तरंगे, कला व समूह वेग, अवमंदित आवर्तगति, प्रणोदित दोलन तथा अनुनाद, अनुनाद तीव्रता, तरंगो का अध्यारोपण, विसपन्द तथा लिसाजूस आकृतियाँ, डाप्लर का प्रभाव ।

प्रकाशिकी –

गोलीय दर्पण एवं लेन्स, अपवर्तनांक, फोकस दूरियों के सूत्र, समक्षीय निकाय, पतले लेंसो का संयोजन, नेत्रिका, रेम्सडन और हाइजीन्स नेत्रिकायें, लैंसो के वर्ण दोष, मानव की आँख, दूरदृष्टि, निकट दृष्टि, व्यतिकरण, विवर्तन और ध्रुवण की मूल अवधारणायें, बाइप्रिज्म, न्यूटनरिंग, फेसनल-फानहापर विवर्तन, रैलेकाइटेरियन, विभेदन क्षमता, जोन प्लेट तथा ग्रेटिंगो के कार्य सिद्वान्त, द्विअपवर्तन, समतल वृत्तीय तथा दीर्घ वृत्तीय ध्रुवण, चतुर्थांश एवं अर्द्धतरंग पट्टिका, लेसर की सामान्य अवधारणा, रूबी तथा हीलियम नियोन लेसर ।

विद्युत तथा चुम्बकत्व –

प्राथमिक व द्वितीयक सेल, आन्तरिक प्रतिरोध, विद्युत वाहक बल प्रतिरोध एवं धारित्रों के संयोजन के नियम, धारा, अनुगमन वेग तथा चालकता, गैल्वनोमीटर, अमीटर एवं वोल्टमीटर, व्हीट स्टोन ब्रिज और प्रयोग, बायो सेवर्ट नियम, एम्पियर का परिपथीय नियम, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण, फैराडे और लेंज के नियम । स्वप्रेरण एवं अन्योन्य प्रेरण, प्रत्यावर्ती धारा, श्रेणी तथा समान्तर (LCR) परिपथ, प्रति – अनु-लौह चुम्बकत्व की प्रारम्भिक जानकारी, | विद्युत चुम्बकीय मैक्सवेल समीकरण, विस्थापन धारा, विद्युत चुम्बकीय तरंगे ।

आधुनिक भौतिकी –

परमाणु की सरंचना, परमाणु के वेक्टर तथा बोहर माडल, पाउली का अपवर्जन सिद्धान्त, प्रकाशी और एक्सरे स्पैक्ट्रा, प्रकाश विद्युत प्रभाव क्राम्पटन प्रभाव, जीमान, पाश्चेनबेक तथा रमन प्रभाव, डिब्राग्ली तरंग, अनिश्चतता का सिद्धान्त, श्रोडिंजर समीकरण, रेडियोधर्मिता, धातु, अर्द्धचालक और कुचालक, पी. एन. सन्धि, जीनर डायोड, ट्रांजिस्टर तथा इनके उपयोग तार्किक द्वार, सत्य सारणी बूलियन बीजगणित ।

(ब) रसायन विज्ञान

सामान्य कार्बनिक रसायन – अतिसंयुग्मन, प्रेरणिक प्रभाव, अनुनाद एवं ऐरोमैटिकता तथा उनके अनुप्रयोग।

अभिकर्मक –

इलेक्ट्रानस्नेही, नाभिकस्नेही अभिकर्मक तथा अभिक्रिया मध्यवर्ती (कार्बधानायन, कार्बऋणायन, मुक्त मूलक, कार्बोन तथा बेन्जाईन)

अभिक्रियाओं की कियाविधि :- SN 1, SN2, E1 और E2 अभिक्रियायें ।

ऐल्कीन तथा ऐल्काइन की इलेक्ट्रानस्नेही योगात्मक अभिक्रियाएं । ऐल्कीनों की मुक्तमूलक योगात्मक अभिक्रियायें । कार्बोनिल यौगिकों की नाभिकस्नेही योगात्मक अभिक्रियायें । ऐरोमैटिक इलेक्ट्रानस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रियायें- ArSE में आर्थो / मेटा / पैरा निर्देशक समूह तथा उनका संक्रियण तथा निष्क्रियण प्रभाव ।

एल्डोल, पर्किन, कैनिजारो, विटिंग, राइमर-टीमान हॉफमान, नोवेनेगेल, माइकेल अभिक्रियायें एवं बेंज्वायन संघनन ।

कार्बोहाइड्रेट केवल ग्लूकोस एवं फ्रक्टोस, परिवर्ती ध्रुवण घूर्णन, ओसैजोन का निर्माण, उपचयन एवं अपचयन ।

बहुलक – प्राकृतिक (स्टार्च, सेल्युलोस, रबर तथा सिल्क ) एवं संश्लेषित बहुलक (नॉयलान, टेरिलीन, पॉलिथीन, पी०वी०सी० और टेफ्लान) ।

समावयवता – सरंचनात्मक एवं त्रिविम समावयवता (एनैंशियोमेरिज्म, डायास्टीरियो मेरिज्म, R/S तथा E/Z नामकरण)

अवशोषण स्पेक्ट्रोस्कोपी – पराबैंगनी स्प्रेक्ट्रोस्कोपी – कोमोफोर (वर्णमूलक), आक्सोकोम (वर्णवर्धक), वर्णोत्कर्षी तथा वर्णोपकर्षी प्रभाव । λmax पर संयुग्मन तथा स्थायित्व का प्रभाव, वुडवर्ड-फीजर नियम से पॉलिईनों के λmax की गणना ।

इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी – विभिन्न कियासमूहों की अवशोषण आवृत्ति तथा µmax विभिन्न कारकों का प्रभाव ।

परमाणु की संरचना – बोहर मॉडल, क्वांटम संख्या तथा आधुनिक परमाणु सिद्वान्त ।

तत्त्वों के आवर्ती गुण – परमाणु एवं आयनिक त्रिज्यायें, आयनन विभव, इलेक्ट्रान बन्धुता तथा विद्युत ऋणात्मकता। जालक ऊर्जा तथा जलयोजन उर्जा एवं इनका आयनिक यौगिकों के विलेयता से सम्बन्ध ।

रसायनिक आबन्धन – वैद्युत, सहसंयोजक, उपसहसंयोजक तथा हाइड्रोजन आबन्ध / अणुओं की आकृति ।

कोआर्डिनेशन रसायन 3-डी ब्लाक के तत्व, संकुल यौगिकों का नामकरण, लिगैण्ड, (एक दन्ती, द्विदन्ती, बहुदन्ती), वर्नर का सिद्धान्त तथा संयोजकता आबन्ध सिद्धान्त ।

जैव-सक्रिय संकुल यौगिक (हेमोग्लोबिन, मायोग्लोबिन, विटामिन बी-12, क्लोरोफिल) ।

अपचयन तथा उपचयन :- आक्सीडेशन संख्या, रिडाक्स अभिक्रिया और अर्द्धसेल मानक विभव एवं अकार्बनिक | रसायन में इसका अनुप्रयोग ।

रेडियो सक्रियता :- प्राकृतिक रेडियो सक्रियता, रेडियोसकिय क्षय, a, B और y किरणों के गुण, अर्द्धआयु काल, नाभिकीय विखन्डन एवं नाभिकीय संलयन ।

रसायनिक बलगतिकी तथा उत्प्रेरण :- अणुसंख्यता, अभिक्रिया की कोटि, शून्य, प्रथम तथा द्वितीय कोटि की अभिकियाओं का उदाहरण । उत्प्रेरकी एवं एन्जाइमी अभिक्रियाओं के उदाहरण ।

उष्मागतिकी :- उष्मागतिकी के प्रथम एवं द्वितीय नियम, निकाय की एनथैल्पी तथा स्थिर आयतन और दाब पर धारिता। Cp और Cv में संबन्ध विस्तीर्ण और गहन गुण ।

रसायनिक साम्यावस्था :- द्रव्य अनुपाती क्रिया का नियम, लीसातले का सिद्धान्त एवं इसका अनुप्रयोग, वियोजन – मात्रा, Kp और Kc में सम्बन्ध, सक्रियता एवं सक्रियता गुणांक ।

आयनिक साम्यावस्था :-  दुर्बल अम्ल एवं क्षारक का वियोजन (Ka और Kb), दुर्बल अम्ल और दुर्बल क्षारक, दुर्बल अम्ल एवं प्रबल क्षारक तथा प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से प्राप्त लवणों का जल अपघटन विलेयता और विलेयता गुणफलन जल का अपघटन स्थिरांक (Kw), बफर विलयन और उसका pH.

SYLLABUS (English) : Subject - Science
(A). Physics

General Physics & Mechanics

Units and dimensions, vector and scalar quantities, products (scalar and vector), gradient, divergence & curl, Gauss and Stoke theorems and applications, Motion, force and Acceleration equations of motion, Kinetic and potential energy, Linear and angular momentum, conservation of energy and momentum, conservative and non-conservative forces, Rotatory motion, centrifugal and centripetal forces, gravitational force, central force, Kepler’s laws of planetary motion, geo stationary, satellites, acceleration due to gravity, escape velocity, simple and compound pendulums.

Moment of inertia, Theorems of parallel and perpendicular axes, Moment of inertia of ring, circular disc, sphere and cylinder, Angular momentum and Torque, Viscosity, Streamline and Turbulent motion, critical velocity. Stoke’s and Poiseuille’s formula. Bernoulli theorem and uses. Surface tension: Excess pressure inside curved surfaces, surface energy and full of liquid through capillary, Elasticity: Elastic Constants and their mutual relations Bending moment, cantilever.

Theory of relativity, variation of mass, length and time with velocity, mass energy equivalence.

Heat:

Concept of heat and temperature, Various scales of temperature, absolute temperature, Thermal expansion of solids, gases and liquids, good and bad conductors, radiation of heat, blackbody radiation, Rayleigh – Jen’s Law, Planck Law, Wiens law, Newtons law of cooling and Stefan’s law, internal energy, Isothermal and Adiabatic changes, 1st & 2nd Law of thermodynamics, Carrot engine, Entropy, Maxwell’s thermodynamic relations, Joules Thomson effect, Clausius-Clapeyron equations.

Waves and Oscillations:

Simple harmonic motion; progressive and stationary waves, Phase and Group velocities, Damped harmonic motion, forced oscillation and resonance, Sharpness of resonance, superposition of waves, Beats and Lissajous figures, Doppler effect.

Optics:

Spherical mirrors and lenses, Reactive indices, Formulae for focal lengths, Coaxial lens system, Combination of thin lenses, Eye pieces: Ramsden and Huygen’s eye piece, aberrations of lenses, Human eye, Hypermetropia and myopia. Basic concepts of Interference, Diffraction and polarization, Theory of Biprism, Newtons rings, Fresnel and Fraunhoffer diffraction, Zone plate, Gratings Double refraction, Plane, Circular and Elliptical Polarisation, quarter and half wave plates. Rayleigh criterion and resolving power of prism and grating Introduction of laser, Ruby and Helium Neon laser.

 

Electricity and Magnetism:

Primary and Secondary cells, internal resistance, electromotive force, combinations of resistance and capacitances, current drift velocity and conductivity, galvanometer, ammeter and voltmeter, Wheatstone’s bridge and applications, Biot-Savart law, Ampere’s Circuital law, electro-magnetic induction, Faradays law & Lenz’s law, self and mutual inductions, Alternating current, Series and parallel resonance (LCR) circuits, para-dia and Ferromagnetism, Maxwell’s electromagnetic field equations, Displacement current Electromagnetic waves.

Modern Physics:

Atomic-structure, vector atom model and Bohr model, Paull’s Exclusion principle, optical and X-ray spectra, Photoelectric effect, Compton effect and Zeeman effect, Taschen- Back effect, Raman effect, de Broglie waves uncertainty principle, Schrodinger equation and applications, Radioactivity, Metal. Semiconductor and Insulators. P N Junctions, Zener diode, Transistors: Construction and applications. Logic gates, Truth tables, Boolean Algebra.

(B). Chemistry

General Organic Chemistry:

Hyper conjugation, Inductive effect, Resonance, and Aromaticity and their applications. Electrophiles and nucleophiles. and reaction intermediates (carbocation, carbanion, free radical, carbine and benzyne)

Reaction mechanism: SN, SN2, E, and E2 reaction, electrophilic addition of alkenes, alkynes and free radical addition of alkenes. Nucleophilic addition of carbonyl compounds. Electrophilic aromatic substitution, ortho/para/meta directing groups and activating and deactivating groups in ArSE reaction.

Mechanism of name reaction: Aldol reaction, Perkin reaction, Cannizzaro reaction, Benzoin condensation, Witting reaction, Reimer-Tiemann reaction, Hoffmann Bromamide reaction, Knoevenagel reaction, Michael addition.

Carbohydrates: (only glucose and fructose) mutarotation formation of ozazone, oxidation and reduction.

Polymer: Natural (starch, cellulose, rubber and silk) and synthetic polymers, Nylon, Terylene, Polyethylene, PVC, and Teflon).

Isomerism: Structural and stereoisomerism (enantiomerism, diastereomerism R/S and E/Z nomenclature).

Absorption Spectroscopy UV: Chromophore, auxochrome, bathochromic and hypsochromic shift, effect of conjugation and stability on Amax Woodward-Fieser rule for calculation of Amax of polyenes. IR: Absorption frequency of Various functional groups and Factors on which Vmax depend.

Structure of Atom: Bohr’s model, quantum numbers and Modern Atomic Theory.

Periodic properties: Atomic and ionic radii, ionization potential, electron affinity, electronegativity Lattice energy, hydration energy and their relation to solubility of ionic compounds.

Chemical bonding: Ionic, covalent, coordinate and hydrogen bonding. Shape of molecules.

Coordination Chemistry: 3d block elements, nomenclature of complexes, ligands (monodentate, bidentate, polydentate), Werner theory and valence bond theory, Biologically active coordination compounds (haemoglobin, myoglobin, vitamin B12, chlorophyll)

Oxidation and Reduction: Oxidation number, redox reaction and standard electrode potential of half-cell and its application in inorganic chemistry.

Radioactivity: Natural radioactivity, radioactive decay, properties of a, ẞ and y Rays, half- life period, nuclear fission and nuclear fusion.

Chemical kinetics and catalysis: Molecularity, order of reaction, examples of zero, first and second order reaction, examples of catalytic and enzymatic reactions.

Thermodynamics: First and second law of thermodynamics, enthalpy of a system and capacity at constant volume and pressure, relation between Cp and Cv Extensive and intensive property.

Chemical equilibrium: Law of mass action, Le-Chatelier principle and its application, degree of dissociation, relation between Kp and Kc activity and activity coefficient.

Ionic equilibrium: Dissociation of weak acid (Ka) and weak base. (Kb), hydrolysis of salts of weak acid and Weak base, strong acid-weak base and weak acid- strong base. Solubility and solubility product. Dissociation constant of water(kw), buffer solution and pH of the buffer solution.

Join Our Social Media Platforms:

Scroll to Top